श्री सुशील चन्द्र
मुख्य चुनाव आयुक्त,
भारतीय निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, नई दिल्ली।
विषय : अलीगढ़ मे होने वाली कथित ‘धर्म संसद’ रुकवाने बाबत।
महोदय,
निवेदन है कि देहरादून और नई दिल्ली की तरह कथित ‘धर्म संसद’ के नाम पर सनातन हिन्दू सेवा संस्था ने 22 और 23 जनवरी को अलीगढ़ में कार्यक्रम का आह्वान किया है। हमें विश्वास है कि जिस तरह देहरादून और दिल्ली में ज़हर फैलाकर समाज को बाँटने और सामाजिक विद्वेष फैलाने की कोशिश की गई, उसी की तर्ज़ पर अलीगढ़ में भी हरकत की जाएगी। यह सर्वथा अनुचित है कि एक राजनीतिक दल के लिए ध्रुवीकरण के लिए इस तरह के आयोजन किए जा रहे हैं मगर देश और समाज को इसका भारी नुक़सान हो रहा है। इन धर्म संसदों में हिन्दू धर्मावलम्बियों के उत्थान का कोई एजेंडा पारित नहीं किया जाता अलबत्ता यह ज़रूर है कि मुसलमानों के विरुद्ध सामाजिक विद्वेष ज़रूर फैलाया जाता है।
अतएव आपसे निवेदन है कि तुरंत प्रभाव से ज़िला प्रशासन को निर्देश दिया जाए कि वह इस कथित धर्म संसद का कार्यक्रम रुकवाए। यह देश और समाज के हित में होगा।
आपसे उचित कार्यवाही की अपेक्षा में।
प्रार्थी
मुहम्मद मोदस्सर अशरफ़ी
राष्ट्रीय अध्यक्ष (एमएसओ)