युवाओं के मार्गदर्शन के लिए एमएसओ ने की सभा

मुल्क के सबसे बड़े मुस्लिम छात्र संगठन एम० एस० ओ० ( मुस्लिम स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन ऑफ इण्डिया) के बैनर तले एम० एस० ओ० कौशाम्बी यूनिट हर माह के आखिरी सनीचर को बज़्मे एहसानी नाम से नौजवानाने अहले सुन्नत की इस्लाह के लिए महफ़िल करती है !

इस बार यानी अक्टूबर माह की महफ़िल मंझनपुर के नया नगर के जनाब हाजी साबिर साहब (एडवोकेट) के घर पर 29 अक्टूबर सनीचर को हुई !

महफ़िल की शुरुआत कारी गुलाम गौस साहब ने अपने बेहतरीन अंदाज़ से किराअत कर के की, फिर कासिम एहसानी साहब और गुलाम गौस साहब ने अपने-अपने मुनफरिद अंदाज में नाते पाक पढ़ कर लोगो का दिल खुश कर दिया ! जिस तरह से हर महफ़िल में MSO और बज़्मे एहसानी का तआरुफ पेश किया जाता है, इस रस्म को कौशाम्बी यूनिट के सदर जनाब हसन एहसानी साहब ने अदा किया !

मंझनपुर मंसूर नगर मस्जिद के इमाम, हज़रत मौलाना हसनैन अख़्तर मिस्बाही साहब ने वाज़ के शुरू में ही महफ़िल में आने वालों को मुबारक बाद दिया और बताया की ऐसी महफ़िले जो पूरी-पूरी रात जलसों की शक्ल में होते है उनसे बहुत बेहतर है इस महफिल में आप आएं हैं तो कुछ न कुछ सीख ज़रूर जायेंगे ! खिताब फरमाते हुए मौलाना साहब ने अपने मौजू यानी “सीरते मुस्तफ़ा ﷺ, हम सब के लिए आइडियल” पर रोशनी डालते हुए कहा की आज हमे अपने हुज़ूर ﷺ का सच्चा पैरोकार बनने की ज़रूरत है, हुज़ूर ﷺ की हर हर सुन्नत पर अमल करना चाहिए ! आगे कहा कि हुज़ूर ﷺ हम सबके लिए आइडियल हैं, अगर वो गरीब है तो मेरे हुज़ूर ने ऐसी गुरबत में जिंदगी गुजारी कि पेट पर पत्थर बांधते थे, अगर वो अमीर है तो फिर हुज़ूर जैसा बादशाह दुनिया में हो ही नही सकता, जो कह दे तो सोने के पहाड़ साथ साथ चलें लेकिन हुज़ूर का बिस्तर खजूर की चटाई हुवा करती थी, इतनी सादी ज़िंदगी गुजारी गोया की हुज़ूर की ज़िंदगी का हर हर लम्हा पूरी इंसानियत के लिए नमुनए अमल है !

ख़िताब के बाद मौलाना साहब ने ही ज़िक्र कराया फिर सलाम और कौम को दीन पर अमल करने की और मुल्क के अमन व सलामती की दुआ मांगी गई !

दुआ के बाद यूनिट के सदर जनाब हसन एहसानी साहब ने सभी का शुक्रिया अदा किया और नवजवानाने अहलेसुन्नत से हर महफ़िल में शिरक़त की गुजारिश की, महफ़िल में जावेद शिबली, परवेज़ आलम, नूरे नबी, जियाउद्दीन, मुसर्रत अली, शोएब अख्तर, परवेज़ अहमद आदि लोग मौजूद रहें !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here