कौशाम्बी – देश के सबसे बड़े छात्र संगठन मुस्लिम स्टूडेंट ओर्गेनाईज़ेशन ऑफ इंडिया की कौशाम्बी यूनिट ने मंझनपुर चौराहा जिला पंचायत गेट के सामने कम्बल व स्वेटर कपड़ों का निःशुल्क वितरण अभियान चलाया जिसके दूसरे कैम्प में भी लगभग सैकड़ों लोगों को कपड़े स्वेटर व कम्बल बाटें गये.
जिससे सैकड़ों गरीबों के चेहरे खुशी से खिल उठे और ख़ास कर वो तबका जो चौराहे पर आ कर नहीं ले सकता था कौशाम्बी यूनिट ने उनके घर तक पहुचाया.
इस मौके पर कौशाम्बी यूनिट के ट्रीज़रर ई० मो० शुऐब (ज़ैन) व कैम्पस सिकरेट्री मो० क़ासिम ने बताया कि एम०एस०ओ० मुल्क भर में काम कर रही ग़ैर सियासी तंजीम है जो मुल्को मिल्लत की तरक्की के लिए हर वक्त कोशिश कर रही है ख़ास कर इस तंज़ीम का काम मुल्क भर के नौजवानों के शिक्षा के लिए प्रेरित करना साथ उनको अपने गाइडेंस में रख कर उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहायता देना.
उन्होने बताया कि बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए जिला अध्यक्ष हसन एहसानी के निर्देश पर हमने ये दूसरा निःशुल्क वितरण कैम्प लगाया जिसका पहला कैम्प इसी जगह पर 20 दिसंबर 2021 को लगाया गया था. इस मौके पर ज़ैद सिद्दीकी, फैज़ान खान, रानू अंसारी, नुरुल हसन और फ़ैज़ सिद्दीकी (पत्रकार) आदि लोग मौजूद रहें.