देवास। मुस्लिम स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन ऑफ़ इण्डिया देवास यूनिट द्वारा डॉ एजाज़ अली क़ादरी के मार्गदर्शन में एच ए एच यू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल देवास एवं बग्स एनिमेशन अकेडमी देवास के सहयोग से शहर के नुसरत नगर में शुक्रवार को एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
चिकित्सा शिविर का उद्घाटन डायरेक्टर एच ए एच यू मेडिकल कॉलेज डॉ जिउर्रहमान शेख और डायरेक्टर बग्स एनिमेशन अकेडमी मोहसिन खान सर ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर आये हुए डॉक्टरों का स्वागत यूनिट मेंबर्स ने गुलाब दे कर किया। इस मौके पर सुशील थापा सर (बग्स अकेडमी) ने यूनिट के कार्य की सराहना करते हुवे कहा कि समाज मे ऐसे शिविर का आयोजन होते रहना चाहिए जिससे जरूरत मंद और मरीजो को सही सलाह और इलाज मिल सके। शिविर में डॉक्टर जियाउर्रहमान और डॉ जाफरी के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने आने वाले लोगों की ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर जांच के साथ साथ परामर्श और रोगों से बचाओ हेतु भी जानकारी दी। इसके बाद रोगियों को नि:शुल्क दवाइयों का वितरण किया गया।
मुफ्त चिकित्सा शिविर में तकरीबन 135 लोगों ने फायदा हासिल किया जिसमे विशेष तौर पर डॉ सालिक, डॉ शाहरुख, डॉ नीलोफर खान, डॉ शरीफ़ अहमद अशरफी, डॉ बुशरा नाहिदा शेख़, डॉ अनस आमिर, के साथ डॉ गुलफाम खान, डॉ रिज़वान अंसारी, डॉ सम्मी अहमद, डॉ आलम अंसारी, डॉ सुल्तान, डॉ साज़ीन, डॉ बरीरह ने सेवाएं दी। देवास यूनिट से जिशान शेख, मारूफ चिश्ती, हसनैन शेख, सोहैल क़ादरी, आवेश शेख, इरफान खान, फैजान शेख मौजूद रहे जानकारी इकरार अशरफी ने दी।