कैसरगंज बहराईच
सिराज अली क़ादरी
एम एम ए इंटर स्कूल गंडारा में जूनियर बच्चों की तरफ से सीनियर बच्चों के लिए सम्मान समारोह रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कैसरगंज समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक आनंद कुमार यादव जी रहे। एम एम ए किंडरगार्टन स्कूल के प्रबंधक मोहम्मद अजमेरी और स्कूल के बच्चों के द्वारा विधायक जी व उनके पुत्र देवा यादव जी को माला पहनाकर स्वागत किया और जीत की बधाई दी। बच्चों ने स्वागतम गीत गाकर माननीय विधायक जी को सम्मानित किया।
इस मौके पर विद्यार्थी नसरा मलिक ने समाज और आज के हालात पर अपनी बात रखी। सुबुही मलिक ने लड़कियों की शिक्षा पर प्रकाश डाला। प्रोग्राम संचालक मोहम्मद सलमान रहे। इस मौके विधायक जी ने बच्चों को अपना लक्ष्य बनाकर के पढ़ाई के लिए प्रेरित किया और कहां कि बगैर मेहनत कुछ हासिल नहीं किया जा सकता है।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स अरमान खान और साबिर खान ने बच्चों को सफलता के टिप्स दिए। लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्र शायर हमीदुल्लाह अंसारी ने शायरी के माध्यम से अपनी बातों को बच्चों के सामने रखा। इस मौके पर मौलाना खालिद साहब, पूर्व प्रधान शकील अहमद, डॉक्टर आरिफ साहब, बबलू खान साहब, अल्ताफ खान साहब, सैय्यद मास्टर राशिद, मास्टर शाकिर, मास्टर राजू टाइगर साहब, अमेरिका यादव मतीन अंसारी साहब, बी डी सी हसीब रजा, नसीम खान राम सिंह यादव और आसपास गांव के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।