कैसरगंज बहराइच
विकासखंड कैसरगंज अंतर्गत ग्राम टांडे चतुर सराय कन्हर में जितनी भी ना लिया है। सब नालिया गंदगी से लग लग रही है। इस गांव में जितनी भी ना लिया है सब में बीमारी को दावत देने वाले कीड़े मकोड़े पनप रहे हैं और तो और ग्राम वासियों का कहना है कि सफाई कर्मी का यहां तो दर्शन ही नहीं होता है।
कई कई महीने गुजरने के बाद भी सफाई कर्मी का दर्शन नहीं होता। इसकी वजह यह है ग्राम में जितनी भी ना लिया है। सब के सब जाम पड़ी है कोई भी साफ सफाई की व्यवस्था नहीं है। सरकार के शिक्षा मिशन को ऐसे ही सफाई कर्मी कामयाब बनाएंगे। सरकारी धन का कई हजारों रुपए महीना का दुरुपयोग हो रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में साफ सफाई ना होने के कारण गांव में आए दिन नई-नई बीमारियां जन्म लेती है। इसमें गर्मी का महीना चल रहा है। गंदगी ज्यादा होने के कारण जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे होने के कारण मच्छर मलेरिया डेंगू जैसे भयानक बीमारियां पैदा हो रही है। ग्राम वासियों को अनेक बीमारियों का सामना करना पड़ता है। ग्राम में गरीब तबका होने की वजह से इलाज कराने में काफी दिक्कत होती है।