भखौरा माफी में हुआ “वीर अब्दुल हमीद क्रिकेट चैंपियनशिप” का आयोजन

भखौरा माफी में आयोजित “वीर अब्दुल हमीद क्रिकेट चैंपियनशिप” का फाइनल मुक़ाबला खेला गया जिसमें भखौरा और गंडारा बाग की टीम आमने सामने थी ! पहले बल्लेबाजी करते हुए भखौरा ने गंडारा बाग के सामने 138 रनों का लक्ष्य रखा, फरहान ने शानदार 47 रन, रहमान ने 24 रनों का योगदान दिया जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी गंडारा बाग की टीम की शुरुआत अच्छी रही।

पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की उसके बाद लगातार विकेट गिरने लगे और टीम लड़खड़ा गयी कोई भी बल्लेबाज़ टिक कर बल्लेबाज़ी नहीं कर पाया एक छोर निहाल ने संभाल के रखा फिर कादिर ने निहाल को पवेलियन वापस भेजा उसके बाद आये बल्लेबाज ताविश ने शानदार 37 रनों की पारी खेली जिसमे 6 छक्के लगाए मगर अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके, भखौरा ने शानदार मुक़ाबले में 15 रनों से शानदार जीत दर्ज की।

इस मैच के दौरान नेता जी रामतेज यादव (पूर्व विधायक कैसरगंज), अशोक कुमार दास ‘खरचू बाबा’ (जिला पंचायत सदस्य वार्ड न0 60), खालिद खान, मो0 सलमान (मैनेजर एम ए प्ले वे इंग्लिश मीडियम गंडारा), मतीन अंसारी, नूर आलम, हशीम अहमद ‘एडवोकेट’, आरिफ आज़ाद, इमरान खान (जिला पंचायत सदस्य वार्ड नं0 61), हसनैन कमाल (प्रधान गंडारा), सलमान खान (प्रधान हिसामपुर), शमसुद्दीन, अतीक अहमद, सईद मास्टर, मोमिन भाई, खालिद खान साथ मे टूर्नामेंट आयोजक अमीन खान, अरमान खान, शफ़ीक़ अहमद, साबिर खान, व तमाम कमेटी सदस्य सईद, जीशान, रेहान शीबू , सहीम , उस्मान, , व अन्य सभी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here