कैसरगंज बहराईच
समाजवादी पार्टी के लीडर पूर्व राज्यमन्त्री आबिद रजा खां का जनपद बहराईच आगमन पर कैसरगंज के संभावित प्रत्यासी मसूद आलम खां ने घाघरा पर स्वागत किया। उसके बाद जरवल ब्लॉक के ग्राम जतौरा मे आयोजित चौपाल मे मुख्य अतिथि आबिद रजा खां पूर्व मंत्री ने कहा कि आज वक्त की जरूरत है कि समाज की सभी दबे पिछड़े वंचित लोगों को समाजवादी पार्टी के साथ आना होगा मंहगाई से जनता की कमर टूट चुका है और इस सरकार से छुटकारा चाहता है।
मसूद आलम खां ने कहा कि यह चुनाव सामान्य चुनाव चुनाव नही है। यह चुनाव देश के संविधान और लोकतंत्र और जम्हूरियत बचाने का है। मैं अखिलेश जी के साथ देश,संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए साथ आया हूँ। पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मी यादव ने मुख्य अतिथि को यह आश्वस्त किया कि इस बार 2022 मे कैसरगंज से समाजवादी पार्टी का प्रत्यासी को जिताकर अखिलेश यादव जी के झोली मे डाला जाएगा।
कार्यक्रम मे भारी भीड़ जुटी और लोगों मे बहुत उत्साह नजर आया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से मुख्य अतिथि जी ने कैसरगंज को कोटवा चौराहा फरीद अंसारी विधानसभा अध्यक्ष आंनद यादव ,आनंद प्रकाश यादव,लाल विक्रम,डॉ0 दाता राम मौर्य,राम मिलन निषाद,कृष्ण कुमार गुप्ता,शांति प्रसाद यादव,राजू भाई, डॉ0 जैनुलाब्दीन,राम लखन यादव, प्रमोद सिंह जादौन, अवधेश वर्मा , अतीक अहमद पूर्व बी डी सी जाबिर अंसारी प्रधान तौहीद अहमद प्रधान,नसीम अहमद ,अनिल मिश्रा जी गोलू सिंह, राजेन्द्र सिंह, छिटू प्रधान,हजरत बेग प्रधान ,रियाज अहमद, लाल विक्रम,डॉ0 तुफैल,सोनू वर्मा प्रधान वर्मा ,प् सहित सैकड़ों लोग व कार्यकता उपस्थित रहे।