स्वस्थ महिला से स्वस्थ समाज का निर्माण: डॉ मनीराम सिंह

लखनऊ । आल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस युथ विंग लखनऊ यूनिट की जनिब से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8मार्च के अवसर पर दिनअंक 9मार्च2021 को महिलाओं के स्वस्थ और जागरूकता के विषय पर एक सेमिनार का आयोजन रौनक प्लाजा में किया गया

इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप पर स्टेट गवर्मेन्ट यूनानी मेडिकल कॉलेज के स्त्री और प्रसूति रोग विशेषज्ञ एसोसिएट प्रोफेसर डॉ मनीराम सिंह ने बताया कि आज के इस दौर में जहाँ महिलाएं ऊँचे ऊँचे मुक़ाम हासिल कर रही है उसी दूसरी ओर ग्रामीण ईलाके की ऐसी महिलाएं भी देखने को मिलती है जो दो जून की रोटी के लिए सुबह से शाम तक मजदूरी आदि कार्यो में उलझी रहती है

स्वस्थ परिवार के लिए जरूरी है कि महिलाएं भी स्वस्थ और खुशहाल रहे उन्होंने कहा कि महिलाओं को चाहिए कि अपनी स्वस्थ के लिए फुरसत के कुछ पल निकाल कर अपने इच्छा नुशार जीवन व्यतीत करने का प्रयाश करे और अपनी हॉबी को पूरा करते हुए स्वस्थ के प्रति जागरूक रहे।

कार्यक्रम में यूनानी डॉक्टरों और स्टूडेंट से सवाल जवाब भी किये गए और डॉ सिंह ने यूनानी चिकित्सो से अपील की इलाज बिल ग़िज़ा(डीएटोथेरपी Dietotherapy ) को ध्यान में रख कर मरीज़ों का इलाज करने पर ज़ोर दिया और यूनानी तिब्ब का आधार सूत्र “शरीर सेहतमंद है तो उसकी हिफाज़त करे यदि मर्ज है तो उसका इलाज करे–शरीर को सेहतमंद रखना वाला भीअपने आप मे एक चिकित्सक होता है।

इस मौके पर यूनानी तिब्ब में गोल्ड मेडलिस्ट डिग्री हासिल करने वाले डॉ शमीम खान ने कहा कि जिस तरह हमारे शरीर का किचन लिवर होता है उसी तरह महिलाएं भी हमारे समाज और परिवार के लिए किचन होती है इसीलिए उनको बेहतर तालीम और अच्छी तरबियत की जरूरत होती है ।

आल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस युथ विंग के जनरल सेक्रेटरी डॉ एज़ाज़ अली कादरी ने संस्था की सक्रियता और आगामी रोड मैप पर विस्तृत चर्चा हुए। इस मौके पर एक्सिक्यूटिव मेंबर डॉ फुरकान रज़ा, डॉ सऊद अहमद, डॉ आतिफ मकरानी डॉ सादिक अंसारी डॉ काशिफ सिद्दीकी, शमीम मलिक डॉ शफान और डॉ आरिफ आदि यूनानी चिकित्सक मौजूद रहे।
अंत मे सभी का सुक्रिया डॉ फुरकान रज़ा साहब ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here